वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री परमदीप सिंह सैनी ने श्री अनंत सिंह को इस सराहनीय कार्य के लिए प्रशंसा प्रमाण पत्र देने की घोषणा की
लुधियाना-28-जुलाई(हरजीत सिंह खालसा)दिनांक 19/07/2025 को दिल्ली से लुधियाना जाने वाली वंदे भारत ट्रेन (ट्रेन संख्या 22487) में कोच संख्या C6 में श्री पारस सिंगला यात्रा कर रहे थे। अंबाला कैंट स्टेशन पर खाने-पीने का समान खरीदने के लिए वे ट्रेन से नीचे उतरे लेकिन वापस चढ़ने से पूर्व ही ट्रेन का दरवाजा बंद हो जाने के कारण वह अंबाला स्टेशन पर ही छूट गए। इस दौरान उनका सामान ट्रेन में ही रह गया। यात्री के सहयात्री ने टिकट निरीक्षक श्री अनंत सिंह को बताया कि सीट संख्या 35 पर सफर कर रहे यात्री अंबाला स्टेशन पर ही छुट गए है। तब टिकट निरीक्षक श्री अनंत सिंह ने एचएचटी मशीन की सहायता से यात्री का मोबाइल नंबर निकाल कर उनसे तत्काल संपर्क स्थापित किया। यात्री ने श्री अनंत सिंह से कहा कि लुधियाना स्टेशन पर उनके परिजनों को सामान सौंप दिया जाए। ट्रेन के लुधियाना स्टेशन पहुँचने पर यात्री के परिजनों को सत्यापन के बाद सामान को सुरक्षित रूप से सौंप दिया गया। रेलयात्री ने टिकट चेकिंग स्टाफ की सराहना करते हुए भारतीय रेल का आभार व्यक्त किया। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री परमदीप सिंह सैनी ने श्री अनंत सिंह को इस सराहनीय कार्य के लिए प्रशंसा प्रमाण पत्र देने की घोषणा की ताकि अन्य टिकट चेकिंग स्टाफ भी प्रेरित होकर सराहनीय कार्य करें।
---
