मां बगलामुखी धाम में धूमधाम से मनाया गुरू पूर्णिमा उत्सव
हजारों भक्तो ने हवन यज्ञ में आहूतिया डालकर प्राप्त किया मां बगलामुखी का आर्शीवाद
लुधियाना-12- जुलाई( हरजीत सिंह ) पक्खोवाल रोड़ स्थित मां बगलामुखी धाम में महंत प्रवीण जी के सानिध्य में गुरू पूर्णिमा उत्सव धूमधाम से मनाया गया । हजारों भक्त हवन यज्ञ में आहूतिया डालकर मां बगलामुखी का आर्शीवाद प्राप्त किया । महंत प्रवीण जी प्रवचनों के माध्यम से गुरू की महिमा का वर्णन किया वही भक्तों ने महंत प्रवीण जी का तिलक,फूल माला पहना कर पूजन किया । वही भक्तों ने इस दौरान गुरू मंत्र भी प्राप्त किया । महंत प्रवीण जी ने गुरू पूर्णिमा पर्व को गुरु के सम्मान, श्रद्धा और कृतज्ञता को समर्पित बताते हुए कहा कि यह न केवल एक पर्व है, बल्कि हमारी भारतीय संस्कृति और परंपरा की आत्मा है। गुरु का स्थान हमारे जीवन में अत्यंत महत्वपूर्ण होता है। गु का अर्थ है अंधकार और रु का अर्थ है प्रकाश, अर्थात जो अज्ञान के अंधकार को दूर करके ज्ञान का प्रकाश फैलाए, वही गुरु कहलाता है। गुरु हमें केवल पढ़ाते ही नहीं, वे हमारे चरित्र, सोच, नैतिकता और आत्मविश्वास का निर्माण करते हैं। वे हमें जीवन के कठिन रास्तों पर सही निर्णय लेना सिखाते हैं। चाहे वह हमारे स्कूल के शिक्षक हों, माता-पिता हों, या आध्यात्मिक गुरु — सभी का हमारे जीवन में विशेष स्थान होता है। इसलिए गुरू के बिना मानव जीवन अधूरा है । हमें चाहिए कि हम उनके बताए मार्ग पर चलें और जीवन में अच्छे इंसान बनें।उन्होने कहा कि गुरू पूर्णिमा उत्सव व मां बगलामुखी का दिन का संयोग एक साथ आना भक्तों के लिए मंगलकामना का प्रतीक है । इस दौरान मां बगलामुखी धाम के सेवको की तरफ से गुरू पर आधारित भजनों के माध्यम से गुरू के जीवन में विशेष महत्व का वर्णन किया । इस अवसर पर सुनील महाजन, रमन घई, जतिंदर सूद , विजय गुप्ता ,पुरुषोत्तम चौधरी,सुधीर महाजन, सुनील हांडा, गौतम सचदेवा,संदीप सूद,जतिन सूद,मनीष गुप्ता, धीरज गुप्ता, राकेश पासी,सुनील पासी,राज सोलंकी, राम पाल त्रिखा,बौबी मक्कड़, दिनेश रल्ली ,गौरव मेहता,तरुण चौधरी , तरुण जैन सुराना, तजिन्द्र मिगलानी, वेद लुथरा, रमन शर्मा, राकेश खेड़ा, हरमोहन मल्हौत्रा,जनक राज सिंगला, रोहित शर्मा,सोमनाथ शर्मा,प्रवेश चड्डा, सतविन्द्र ठाकुर, राजेन्द्र वालिया,वरुण चोपड़ा, आदित्य गुप्ता, पंडित भूपेन्द्र,वरुण शर्मा,वरुण दत्त, तुषार बांसल, नरेन्द्र मोहिनी,अरुण मेहता, गुनीत खेरा व अन्य उपस्थित थे ।

