**5 अगस्त को होंगे मिस्टर प्रिंस और मिस प्रिंसेज नॉर्थ 2018 के ऑडिशन **

लुधियाना--1अगस्त-- (हरजीत सिंह खालसा )मिस्टर प्रिंस और मिस प्रिंसेज नॉर्थ 2018 के ऑडिशन 5 अगस्त को आयत डांस एंड फिटनेस स्टूडियो, फैंटा कॉम्पलेक्स हैबोवाल कलां में करवाए जाएंगे। इस बारे में जानकारी देने के लिए बुधवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें शो के ऑर्गेनाइजर दीपेश सीकरी और प्रीतिका ने बताया कि 8 सितंबर 2018 को चंडीगढ़ में मिस्टर प्रिंस और मिस प्रिंसेज नॉर्थ 2018 फैशन शो का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें प्रिंस नरुला और युविका चौधरी जज की भूमिका में होंगे। इसके लिए कई अलग-अलग शहरों में ऑडिशन करवाए जाएंगे, जिसमें 5 अगस्त को लुधियाना में ऑडिशन करवाए जाएंगे, जिसमें 14 से 30 साल तक के युवा हिस्सा लेकर अपना टैलेंट शोकेस कर सकते हैं। इस शो के प्रतिभागियों के लिए बेहतरीन मौका है, जिसमें उनको अपने सपने पूरे करने के लिए एक प्लेटफॉर्म मिलेगा। इस ऑडिशन में सलेक्ट हुए प्रतिभागियों को चंडीगढ़ में तीन दिन का ग्रूमिंग सेशन दिया जाएगा, ताकि उनकी ओवरऑल पर्सनालिटी डेवलप की जा सके। इसके बाद वे फाइनल का हिस्सा बनेंगे और मिस्टर प्रिंस और मिस प्रिंसेज नॉर्थ 2018 टाइटल के लिए परफॉर्म करेंगे। इस शो के विनर्स को एक लाख का कैश प्राइज दिया जाएगा। इस अवसर पर विकास, सोनिया सूद, सिंगर मनी सिंह, रुचि नरुला, प्रीति अरोड़ा, रेणुका नागपाल आदि उपस्थित रहे।