विदेशों में बैठे अलगाववादी बनाए पाकिस्तान में खालिस्तान : अशोक थापर - News Timez Punjab

Learn about of all News of Punjab at www.newstimezpunjab.com The Punjab Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Sunday, 12 August 2018

विदेशों में बैठे अलगाववादी बनाए पाकिस्तान में खालिस्तान : अशोक थापर

विदेशों में बैठे अलगाववादी बनाए पाकिस्तान में खालिस्तान : अशोक थापर  सिख रैफरेंडम के प्रचार के लिए बनाई सिख फार जस्टिस की वैबसाइट व एप्स को बंद करवाए भारत सरकार ।।


लुधियाना-- (हरजीत सिंह खालसा) शहीद सुखदेव थापर ब्रिगेड एंटी टैररिस्ट फ़्राट भारत  ने  ब्रिटेन में सिख फार जस्टिस की तरफ से मचाए जा रहे सिख रिफरैंडम-2020 के शोर के पीछे पाकिस्तान की खुफिया ऐंजसी आई.एस.आई प्रमुख कर्नल चौधरी का हाथ होने के आरोप लगाते हुए कहा कि पाकिस्तान भारतीय सिख युवकों को फंडिग कर विदेशों में खालिस्तान के प्रचार के लिए उकसा रहा है। शहीद सुखदेव थापर ब्रिगेड एंटी टैररिस्ट फ़्राट भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक थापर ने कहा कि अगर आई.एस.आई खालिस्तान बनाना ही चाहती है तो वह पाकिस्तान में स्थान उपलब्ध करवा कर खालिस्तान बनाए। भारत की धरती पर कभी उसके खालिस्तान बनाने के स्वपन साकार नहीं होंगे। थापर सिख रैफरेंडम-2020 को भारत से ब्लैक लिस्टर हो चुके हताश मुठ्ठी भर पाकिस्तानी पिट्ठू लोगो के दिमाग की सोच बताते हुए कहा कि पंजाब में रहने वाला हर सिख अपने देश के प्रति वफादार है और हिन्दू-सिख एकता का प्रहरी है। जिसके चलते विदेशों में बैठे अलगाववादियों के देश तोडऩे के मंसूबे पहले भी असफल रहें है। और भविष्य में भी देश तोडऩे की उनकी साजिशें सफल नहीं होंगी। थापर ने सिख रैफरेंडम-2020 के सोशल मीडिया के कूड़ प्रचार के लिए सिख फार जस्टिस की वैबसाइट व एप को बंद करवाने की अपील भी भारत सरकार व अंर्तराष्ट्रीय समुदाय से की । इस अवसर पर बब्बु वालिया, सतीश सोनी, विजय वालिया, रोशन साब, सुरेश कुमार, हरिश पासी, सुखमिन्देर भल्ला, विजय शर्मा, भगत सूद उपस्थिति रहे |

Facebook Comments APPID