गुडगांव पुलिस द्वारा बेकसूर
इक्लास सलमानी को गिरफ्तार करने का मामला पुलिस ने जल्द रिहा ना किया तो आंदोलन करेगी सलमानी बिरादरी।।
लुधिआना--(हरजीत सिंह खालसा )गुडगांव पुलिस बेकसूर सैलून संचालक के इकलास सलमानी के खिलाफ दिया पर्चा रद्द करें और इकलास सलमानी को जल्द रिहा करें क्योंकि इस मामले में सैलून संचालक बेकसूर इकलास सलमानी की कोई गलती नहीं है इन बातों का प्रगटावा ऑल इंडिया जमात ए सलमानी बिरादरी की आयोजित मीटिंग के दौरान जिला प्रधान रहीस अहमद सलमानी ने किया रईस अहमद सलमानी ने बताया गुड़गांव के सेक्टर 29 में ढाबा चलाने वाले जफरुद्दीन अपने दोस्त के साथ मैं बाल कटवाने के लिए गया वहा पर अराजक दबंग युवकों ने जफरुद्दीन को पाकिस्तानी कहकर उस को पीटने लगे और उसके हाथ-पैर बांधकर कुर्सी पर बैठा दिया पीटने लगे और सैलून संचालक इकलास सलमानी को उसकी दाढ़ी काटने के लिए बोलते हैं सैलून संचालक इकलास सलमानी दाढ़ी काटने से मना कर देता है तो उसको भी बदमाश युवकों ने पीटा और जबरदस्ती जफरुद्दीन की दाढ़ी कटवाई जिसमें सैलून संचालक इकलस सलमानी का कोई कसूर नहीं है इक्लास सलमानी उन गुंडों को पकड़वाने में भी पुलिस की मदद करता है फिर भी हरियाणा गुड़गांव की पुलिस उन मुजरिमों के साथ बेकसूर सैलून संचालक इकलास सलमानी को भी गिरफ्तार कर लेती है सलमानी समाज हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी और हरियाणा पंजाब के गवर्नर वीपी सिंह बदनौर पुलिस प्रशासन से अपील करता है सैलून संचालक बेकसूर इक्लास सलमानी को तुरंत रिहा किया जाए और मुजरिमो के खिलाफ सख्त कारवाई की जाए और सलमानी समाज की आयोजित मीटिंग में फेसला लिया की इकलास सलमानी को मीडिया द्वारा जातिसूचक शब्द(नाई) कहे जाने पर TV चैनल और मीडिया के खिलाफ अदालत का दरवाजा खटखटाने जा रहा है सलमानी समाज ने हाई कोर्ट मे कार्रवाई करने की तैयारी कर ली है ।क्योंकि मिडिया ने भी बेकसूर ईकलास सलमानी को बार बार जाती सूचक शब्द बोलकर बेइज्जत करने मे कोई कमी नहीं की है।इस मौके पर मौजूद आकिब जावेद सलमानी, पँजाब के संईयोजक मो.अकबर सलमानी ,मुसर्रफ सलमानी ,जाहिद सलमानी ,नूरहसन सलमानी ,असलम सलमानी ,फिरोज सलमानी ,शसीम सलमानी, सोकीन सलमानी ,आल इंडिया जमाते सलमानी बिरादरी लुधियाना के जिला प्रधान रहीस अहमद सलमानी नसीम सलमानी