*यात्रियों की सुविधा के लिए सीट की स्थिति की जानकारी।* - News Timez Punjab

Learn about of all News of Punjab at www.newstimezpunjab.com The Punjab Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Friday, 11 July 2025

*यात्रियों की सुविधा के लिए सीट की स्थिति की जानकारी।*

 *यात्रियों की सुविधा के लिए सीट की स्थिति की जानकारी।* 

     

 लुधिआना-11- जुलाई( नागी/ खालसा )भारतीय रेल द्वारा यात्रियों की सुविधा को और बेहतर बनाने की दिशा में लगातार अग्रसर है। रेलवे ने इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। रेलयात्रियों को अब सीट की स्थिति और चार्ट तैयार होने की सूचना उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर (यात्री टिकट बुक कराते समय अपना मोबाइल नंबर रिजर्वेशन फॉर्म पर भरता है) पर स्वतः ही एसएमएस के माध्यम से भेजी जा रही है। इससे यात्रियों को अपनी यात्रा की अद्यतन (update) स्थिति की सटीक जानकारी समय पर प्राप्त हो रही है। फिरोजपुर मंडल के सभी रेलवे स्टेशनों पर जन उद्घोषणा प्रणाली (पब्लिक एड्रेस सिस्टम) के माध्यम से ट्रेनों के सम्बन्ध में अपडेट स्थिति की उद्घोषणा लगातार की जाती है। इसके अलावा, रेलवे ने एक अत्याधुनिक मोबाइल ऐप "रेलवन (RailOne)" भी हाल ही में लॉन्च किया है, जो रेलयात्रियों के लिए एक एकीकृत डिजिटल समाधान के रूप में कार्य करता है। "RailOne" ऐप यात्रियों को एक ही स्थान पर सभी आवश्यक रेलवे सेवाएं प्रदान करता है, जिससे उनकी यात्रा और भी सुविधाजनक एवं सुगम बनती है । इस ऐप में निम्नलिखित प्रमुख सुविधाएं  जैसे कि पीएनआर स्टेटस की जांच, ट्रेन की लाइव स्टेटस, अनारक्षित टिकट की बुकिंग, आरक्षित टिकट की बुकिंग, कोच स्थिति और प्लेटफार्म की जानकारी, ट्रेन का समय-सारणी, टिकट रद्द करने और रिफंड आदि उपलब्ध हैं।रेलवे सभी यात्रियों से अनुरोध करता है कि वे गूगल प्ले स्टोर या एप्पल ऐप स्टोर से “RailOne” ऐप डाउनलोड कर इसका लाभ उठाएं।

Facebook Comments APPID