* मां बगलामुखी धाम में महंत प्रवीण जी के सानिध्य में आयोजित हुआ व्यापार वृद्धि यज्ञ
लुधियाना-18-जुलाई(हरजीत सिंह खालसा) मां बगलामुखी धाम में आयोजित व्यापार वृद्धि यज्ञ में यजमान परिवारों ने आहुतियां डाल कर जगत जननी से भक्ति रुपी ज्ञान मांगा। महंत प्रवीण जी ने मंत्रोच्चारण के साथ यज्ञ में पूर्णाहुतियां डलवाई। धाम के सेवकों ने भक्तों को मां भगवती के चरण स्पर्श से तैयार चरणामृत व मां को अर्पित अनेक प्रकार व्यंजनो का भोग प्रसाद वितरित किया । इससे पूर्व संकीर्तन मंडल ने मां बगलामुखी की स्तुति में भजन प्रस्तुत कर भाव विभोर किया। नन्हें-मुन्ने बच्चो ने बगलामुखी चालीसा का पाठ किया। महंत प्रवीण जी ने कहा कि मनुष्य अपने विश्वास से निर्मित होता है,जैसा वो विश्वास करता है। उसकी बुद्धि व मन भी वैसी ही प्रतिक्रिया देते हैं। मनुष्य अगर संत-महापुरुषों की संगत में बैठता है तो उसका मन निर्मल होकर सदकर्मो की तरफ बढ़ता है। इसके विपरित बुरी संगत में बैठने से इंसान का मन विषय विकारों की तरफ अग्रसर होता है। मन की स्थिति ठीक वैसी है जैसे की हम लोग कुंए की ऊपरी किनारें पर खड़े होकर जैसी आवाज देते हैं। वैसी ही ध्वनि हमें गूंज के साथ वापिस सुनने को मिलती है। मनुष्य की स्थिति भी ठीक वैसी ही है। जैसा वो विश्वास करता है। वैसा ही फल पाता है। इस अवसर पर सुनील महाजन, रमन घई, जतिंदर सूद , विजय गुप्ता ,पुरुषोत्तम चौधरी,सुधीर महाजन, सुनील हांडा, गौतम सचदेवा,संदीप सूद,जतिन सूद,मनीष गुप्ता, धीरज गुप्ता, राकेश पासी,सुनील पासी,राज सोलंकी, राम पाल त्रिखा,बौबी मक्कड़, दिनेश रल्ली ,गौरव मेहता,तरुण चौधरी , तरुण जैन सुराना, तजिन्द्र मिगलानी, वेद लुथरा, रमन शर्मा, राकेश खेड़ा, हरमोहन मल्हौत्रा,जनक राज सिंगला, रोहित शर्मा,सोमनाथ शर्मा,प्रवेश चड्डा, सतविन्द्र ठाकुर, राजेन्द्र वालिया,वरुण चोपड़ा, आदित्य गुप्ता, पंडित भूपेन्द्र,वरुण शर्मा,वरुण दत्त, तुषार बांसल, नरेन्द्र मोहिनी,अरुण मेहता, गुनीत खेरा व अन्य उपस्थित थे ।
