**बिना ओटीपी जनरेट नही होंगी , रेल यात्रा की तत्काल आरक्षण की टिकटें** - News Timez Punjab

Learn about of all News of Punjab at www.newstimezpunjab.com The Punjab Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Wednesday, 16 July 2025

**बिना ओटीपी जनरेट नही होंगी , रेल यात्रा की तत्काल आरक्षण की टिकटें**

 15 जुलाई से प्रभावी हो गया है।*पहले 30 मिनट तक तत्काल टिकट बुक नही कर सकेंगे अधिकृत एजेंट*


लुधियाना (हरजीत सिंह खालसा)- भारतीय रेलवे में तत्काल टिकट बुकिंग के लिए आधार आधारित  ओटीपी प्रमाणीकरण की नई व्यवस्था 15 जुलाई से अनिवार्य रूप से लागू की गई है, यात्री मोबाइल ओटीपी के सत्यापन के बिना तत्काल टिकट हासिल नही कर पाएंगे। उत्तर रेलवे में फिरोजपुर मंडल के  वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री परमदीप सिंह सैनी ने बताया कि लागू की गई नई व्यवस्था के तहत रेलवे की तत्काल टिकटें  भारतीय रेलवे के पीआरएस काउंटरों अथवा अधिकृत एजेंटों के माध्यम से बुकिंग के लिए तभी उपलब्ध होंगी जब रेलवे आरक्षण सिस्टम द्वारा जनरेटेड ओटीपी का प्रमाणीकरण होगा,जो बुकिंग के समय उपयोगकर्ता द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर सिस्टम के माध्यम से भेजा जाएगा। लिहाजा, तत्काल आरक्षण टिकट लेने वालों को अब आधार नंबर से जुड़े सिम वाला मोबाइल टिकट बुकिंग के दौरान अपने साथ रखना होगा। उन्होंने ने बताया कि अधिक से अधिक यात्रियों को तत्काल टिकट व्यवस्था का लाभ देने के महत्ती उद्देश्य से रेलवे ने तत्काल आरक्षण के अपने पुराने नियम में इस तरह का संशोधन किया है जो 15 जुलाई से प्रभावी हो गया है।*पहले 30 मिनट तक तत्काल टिकट बुक नही कर सकेंगे अधिकृत एजेंट*इस संबंध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक का कहना है कि तत्काल टिकटों की बुकिंग को अधिक सुगम और पारदर्शी बनाने के लिए भारतीय रेलवे के अधिकृत एजेंटों को एसी व गैर एसी श्रेणियों के लिए तत्काल बुकिंग खुलने के पहले दिन पहले 30 मिनट के दौरान तत्काल टिकट बुक करने की अनुमति नही दी जाएगी।

Facebook Comments APPID