पैरामाउंट इम्पेक्स को मिला प्रतिष्ठित 'टू स्टार एक्सपोर्ट हाउस' सर्टिफिकेट - News Timez Punjab

Learn about of all News of Punjab at www.newstimezpunjab.com The Punjab Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Wednesday, 16 July 2025

पैरामाउंट इम्पेक्स को मिला प्रतिष्ठित 'टू स्टार एक्सपोर्ट हाउस' सर्टिफिकेट

टू स्टार एक्सपोर्ट हाउस' का दर्जा उन निर्यातकों को दिया जाता है जिन्होंने उच्च निर्यात टर्नओवर और गुणवत्ता में उत्कृष्टता दिखाई हो


लुधियाना 16जुलाई(हरजीत सिंह खालसा)-पैरामाउंट इम्पेक्स को भारत सरकार के वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के अंतर्गत विदेश व्यापार महानिदेशालय  द्वारा 'टू स्टार एक्सपोर्ट हाउस' का प्रतिष्ठित प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है।कंपनी के प्रबंध निदेशक राकेश कपूर ने यह प्रमाण पत्र उत्पल कुमार आचार्य, संयुक्त महानिदेशक, विदेश व्यापार से प्राप्त किया।यह मान्यता हमारे निर्यात क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन, अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप गुणवत्ता और अनुपालन के लिए हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है। 'टू स्टार एक्सपोर्ट हाउस' का दर्जा उन निर्यातकों को दिया जाता है जिन्होंने उच्च निर्यात टर्नओवर और गुणवत्ता में उत्कृष्टता दिखाई हो। कंपनी के प्रबंध निदेशक राकेश कपूर ने कहा,"हमें यह सम्मान प्राप्त कर अत्यंत हर्ष हो रहा है। यह हमारे पूरे दल की मेहनत और हमारे वैश्विक ग्राहकों को उच्च गुणवत्ता वाले उत्पाद और सेवाएँ प्रदान करने की प्रतिबद्धता का परिणाम है। यह उपलब्धि हमें अंतरराष्ट्रीय बाजार में नई ऊंचाइयों को छूने के लिए प्रेरित करेगी।"यह प्रमाण पत्र हमें कई सरकारी लाभ प्रदान करेगा जैसे – एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल की प्राथमिक सदस्यता, अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेलों में भागीदारी हेतु प्राथमिकता, कस्टम क्लियरेंस में प्राथमिकता, आदि। हम अपने ग्राहकों, भागीदारों और सभी हितधारकों का दिल से धन्यवाद करते हैं जिनके निरंतर समर्थन और विश्वास के कारण हम यह उपलब्धि प्राप्त कर पाए हैं। हम भविष्य में भी इसी उत्साह और समर्पण के साथ वैश्विक बाजार में आगे बढ़ते रहेंगे। पैरामाउंट इम्पेक्स एक अग्रणी निर्यातक कंपनी है जो ट्रैक्टर और ट्रेलर पार्ट्स में विशेषज्ञता रखती है। गुणवत्ता, नवाचार और ग्राहक संतुष्टि के प्रति हमारी गहरी प्रतिबद्धता ने हमें विश्व भर में एक विश्वसनीय साझेदार के रूप में स्थापित किया है।

Facebook Comments APPID