*लैंड पूलिंग नीति 2025 आप सरकार के लिए विनाशकारी सिद्ध होगी- रजनीश धीमान*
लुधिआना-15- जुलाई( हरजीत सिंह खालसा )आम आदमी पार्टी सरकार की नई लैंड पूलिंग नीति 2025 के विरोध में आज जिला भाजपा अध्यक्ष रजनीश धीमान के दिशा निर्देश पर 32 मंडलों और 6 मोर्चों की ओर से अलग अलग जगहों पर रोष प्रदर्शन किया गया।इस मौके रजनीश धीमान ने कहा कि भगवंत मान सरकार द्वारा गरीब किसानों की जमीन को शहरी विकास के नाम पर हथियाकर बिल्डरों, डेवलपर्स और बड़ी कारोबारी कंपनियों को देने की योजना है। जिसे भाजपा कतई पूरा नहीं होने देगी।धीमान ने कहा कि यह नीति गरीब किसानों के हितों पर सीधा हमला है। यह आप के लिए विनाशकारी सिद्ध होगी।इसके लागू होने के बाद गरीब किसान न तो अपनी जमीन बेच पाएगा और न ही उस पर लोन ले सकेगा। ऐसे में उसकी आर्थिक आजादी खत्म हो जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार का काम लोगों को उनके हक देना होता है, न कि उनसे उनका हक छीनना।धीमान ने कहा पंजाब में आवासीय विकास के लिए पुडा और गमाडा की ओर से विभिन्न शहरों के बाहरी इलाकों में कॉलोनियों और अन्य प्रोजेक्ट्स के लिए हजारों एकड़ जमीन बेकार पड़ी हैं। पंजाब में 50 हजार से अधिक बनी कॉलोनियों में आधे प्लॉट खाली पड़े हैं और उनमें बुनियादी सुविधाओं की कमी है। पंजाब सरकार पहले उन प्रोजेक्ट को पूरे करे।जो आधे अधूरे है।इससे पंजाब सरकार पर *आगा दौड़ पीछा छोड़* वाली कहावत चरितार्थ बैठ रही है धीमान ने कहा कि अगर सरकार ने अपनी ये स्कीम वापस नहीं ली तो भाजपा द्वारा पूरे पंजाब में धरने प्रदर्शन शुरू किए जायेंगे।जिसकी जिम्मेवारी आप सरकार की होगी। धरना प्रदर्शन में भाजपा के सीनियर नेता,भाजपा जिला महामंत्री सरदार नरेंद्र सिंह मल्ली, यशपाल जनोत्रा, डा.कनिका जिंदल जिला उपाध्यक्ष महेश शर्मा, डा.निर्मल नय्यर,मनीष चोपड़ा,सुमन वर्मा,हर्ष शर्मा,नवल जैन,जिला सचिव सरदार सतनाम सिंह सेठी,सुमित टंडन,अंकित सैनी अमित डोगरा,मीडिया सचिव डा.सतीश कुमार,प्रवक्ता सुरेंद्र कौशल,सोशल मीडिया इंचार्ज राजन पांधे,महिला मोर्चा की प्रधान शीनू चुग,प्रदेश महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष लीना टपारिया,राशि अग्रवाल,सीमा शर्मा,युवा मोर्चा अध्यक्ष रवि बत्रा,एस.सी.मोर्चा के प्रधान अजय पाल दिसावर,सभी पार्षद,ट्रेड सेल के प्रधान हरकेश मित्तल,सभी सर्कलों के प्रधान, मोर्चों के प्रधान, सेलों के प्रधान,सर्कलों के प्रधानों में टिब्बा रोड सर्कल से प्रमोद कुमार, ताजपुर सर्कल से हरबंस सिंह सलूजा,फोकल प्वाइंट सर्कल से अंकुर वर्मा, सुभाष नगर सर्कल से अमित राय, गुरु नानक पुरा सर्कल से केशव गुप्ता,सलेम टाबरी सर्कल से अमित शर्मा, शिवपुरी सर्कल से अशोक राणा, गयासपुरा सर्कल से सुरेश अग्रवाल,डाबा सर्कल से बलविंदर स्याल, सुभानी बिल्डिंग सर्कल से हिमांशु कालड़ा,शिवाजी नगर सर्कल से राजीव शर्मा, माधोपुरी सर्कल से अमित मित्तल, प्रताप नगर मंडल से बलविंदर शर्मा, दुगरी से प्रगट सिंह ,एसबीएस नगर सर्कल से योगेश शर्मा,भारत नगर सर्कल से संदीप वधवा,पार्षद दल की नेता पूनम रतरा,उप नेता रोहित सिक्का,पल्लवी विनायक, दीक्षा बत्रा,रूबी गोरियान,शोभा शर्मा,राजेश मिश्रा,अनीता शर्मा, सुनील मोदगिल, सुमन वर्मा, रुचि गुलाटी,पूर्व पार्षद गुरदीप सिंह नीटू,यशपाल चौधरी,विपन विनायक अमरीक सिंह मीका इत्यादि सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने लैंड पुलिंग को रोष धरना प्रदर्शन किया।
