मां बगलामुखी धाम में हवन यज्ञ के माध्यम से अराधना कर सुख-स्मृद्धि प्राप्त कर रहे हजारों भक्त : मनजीत छतवाल - News Timez Punjab

Learn about of all News of Punjab at www.newstimezpunjab.com The Punjab Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Friday, 25 July 2025

मां बगलामुखी धाम में हवन यज्ञ के माध्यम से अराधना कर सुख-स्मृद्धि प्राप्त कर रहे हजारों भक्त : मनजीत छतवाल

 मां बगलामुखी धाम पक्खोवाल रोड़ में हवन यज्ञ का आयोजन



लुधियाना-25-जुलाई (हरजीत सिंह खालसा/ नागी) मां बगलामुखी धाम पक्खोवाल रोड़ में हवन यज्ञ का आयोजन किया गया जिसमें भक्तों ने हवन यज्ञ में आहूतिया डालकर विश्व शांति की प्रार्थना की । वही इस दौरान भक्तों ने मां बगलामुखी धाम के विस्तार के लिए भूमि दान करने का संकल्प लिया । धाम के सेवको ने मां बगलामुखी तेरी जय हो...मां सब दुखड़े हरदी है...बगलामुखी मां जगतजननी है...,आदि भजनों से भाव विभोर किया । सर्वप्रथम कंजक पूजन कर मां बगलामुखी का आलौकिक श्रृंगार किया गया ।  मां बगलामुखी धाम के प्रमुख सेवक मनजीत छतवाल ने कहा कि महंत प्रवीण जी के सानिध्य में हजारों भक्त हवन यज्ञ के माध्यम से मां बगलामुखी की अराधना कर सुख-स्मृद्धि प्राप्त कर रहे है । मां बगलामुखी की महिमा का वर्णन करते हुए उन्होने कहा कि हवन यज्ञ में आहूतियां डालने से सांसारिक वाद-विवादो पर विजय प्राप्त होती है । वही भक्त की हर मनोकामना पूर्ण होती है । इस दौरान उन्होने मां बगलामुखी धाम की तरफ से किए जा रहे कार्यो की विस्तार पूर्वक जानकारी दी । इस अवसर पर  सुनील महाजन, रमन घई, जतिंदर सूद , विजय गुप्ता ,पुरुषोत्तम चौधरी,सुधीर महाजन,  सुनील हांडा, गौतम सचदेवा,संदीप सूद,जतिन सूद,मनीष गुप्ता, धीरज गुप्ता, राकेश पासी,सुनील पासी,राज सोलंकी, राम पाल त्रिखा,बौबी मक्कड़, दिनेश रल्ली ,गौरव मेहता,तरुण चौधरी , तरुण जैन सुराना, तजिन्द्र मिगलानी, वेद लुथरा, रमन शर्मा, राकेश खेड़ा, हरमोहन मल्हौत्रा,जनक राज सिंगला, रोहित शर्मा,सोमनाथ शर्मा,प्रवेश चड्डा, सतविन्द्र ठाकुर, राजेन्द्र वालिया,वरुण चोपड़ा, आदित्य गुप्ता, पंडित भूपेन्द्र,वरुण शर्मा,वरुण दत्त, तुषार बांसल, नरेन्द्र मोहिनी,अरुण मेहता, गुनीत खेरा व अन्य उपस्थित थे ।

Facebook Comments APPID