प्रथम सोमवार शिव वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों ने शिवलिंग पर किया जल अर्पित
लुधियाना-14- जुलाई (हरजीत सिंह खालसा ) श्रावण के प्रथम सोमवार महानगर में शिव भक्तों ने शहर के विभिन्न मंदिरों में सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर जल अर्पित कर पूजा-अर्चना की।इसी के शिव वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों द्वारा भगवान भोलेनाथ जी का रुद्र अभिषेक वेद मंत्रों के साथ मंदिर शानलेश्वर महादेव शिव मंदिर नलास राजपुरा में किया गया।इसके साथ बिट्टू गुंबर ने कहा कि भगवान भोलेनाथ कृपा नाथ है वह सब पर कृपा करने वाले है।श्रावण महीने में अगर हम भगवान भोलानाथ का पूजन या अभिषेक करते है भगवान बहुत प्रसन्न होते है।इसके साथ उन्होंने कहा कि शानलेश्वर महादेव शिव मंदिर नलास की महानता इतनी है कि और प्रत्येक श्रद्धालु कि शिवलिंग पर जल अर्पित करने से प्रत्येक मनोकामना पूर्ण होती हैं।इसके साथ शानालेश्वर मन्दिर का इतिहास पॉच सौ पच्चीस वर्ष पुराना है। आज से पाँच सौ पच्चीस वर्ष पहले यहां पर घने जंगल थे। यहां पर ग्वाले रोजना अपनी गाय चराने आया करते थे। इसी जंगल में महन्त श्री कर्म गिरी जी बड़ वृक्ष के नीचे तपस्या किया करते थे। वृक्ष के नीचे तपस्या कर रहे महन्त श्री कर्म गिरी जी की समाधी खुल गई और उन्हे भगवान महादेव शिव शंकर जी के दर्शन हुए। उन्होने ग्वालों और गाँव वालो को बताया "यह स्वंय भू-महादेव शिवलिंग" प्रगट हुऐ है। सभी ग्वालों और गाँव वालों ने मिलकर अनजाने में किए प्रहार की क्षमा मांगी।उसी रात महाराजा धीराज पटियाला को स्वप्न में महादेव में दर्शन दिए और आज्ञा दी उस स्थान पर भगवान शंकर का मन्दिर बनाया जाए ।उसी समय से यह मन्दिर शानालेश्वर महादेव शिव मन्दिर नलास के नाम हो प्रसिद्ध हुआ।इस मौके बिट्टू गुंबर,कमल शर्मा,जश्न प्रीत सिंह,गौरव भगत,अजय भगत आदि मौजूद रहे।
