“नवीनीकृत बाल निकेतन विद्यालय में मिलेगा विद्यार्थियों को उन्नत शैक्षणिक वातावरण।” - News Timez Punjab

Learn about of all News of Punjab at www.newstimezpunjab.com The Punjab Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Wednesday, 9 July 2025

“नवीनीकृत बाल निकेतन विद्यालय में मिलेगा विद्यार्थियों को उन्नत शैक्षणिक वातावरण।”

“नवीनीकृत बाल निकेतन विद्यालय में मिलेगा विद्यार्थियों को उन्नत शैक्षणिक वातावरण।”



लुधिआना-09-( नागी)  उन्नत सुविधाओं सहित नवीनीकृत बाल निकेतन विद्यालय का उद्घाटन उत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन, फिरोजपुर के सौजन्य से आज दिनांक 09 जुलाई को किया गया। इस विद्यालय का कायाकल्प करने में उत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन, फिरोजपुर की अध्यक्षा श्रीमती ममता साहू का अहम् योगदान है। नवीनीकरण कार्य के अंतर्गत विद्यालय की इमारत की मरम्मत, रंग रोगन, कक्षाओं में स्मार्ट बोर्ड की स्थापना, शुद्ध पेयजल की सुविधा, कूलर की व्यवस्था, कंप्यूटर प्रयोगशाला की सुविधा एवं पुस्तकालय का आधुनिकीकरण किया गया है। विधार्थियों के बैठने के लिए नई बेंच-डेस्क की व्यवस्था की गई है। विधार्थियों के मनोरंजन हेतु झूले एवं प्री नर्सरी के बच्चों के अन्य खेल सामग्री की व्यवस्था की गई है। इससे न केवल बच्चों के मानसिक बल्कि शारीरिक विकास में भी सहायता मिलेगी। संगीत शिक्षा के लिए आधुनिक वाद्ययंत्रों की व्यवस्था की गई है जिसको सीखने और बजाने की प्रक्रिया से उनकी एकाग्रता में सुधार होगा। इस पहल का उद्देश्य छात्रों को आरामदायक, सुविधाजनक और आधुनिक शिक्षण वातावरण प्रदान करना है, जिससे उनकी शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार हो सके। इस कायाकल्प से छात्रों की रचनात्मकता और सीखने की क्षमता को नई दिशा मिलेगी। बाल निकेतन विद्यालय में प्री नर्सरी और क्लास 1 से 8 तक के बच्चों के लिए पढाई की उत्तम व्यवस्था है। इस विद्यालय में न्यूनतम मासिक शुल्क में बेहतर और आधुनिक शिक्षा प्रदान की जाती है।इस अवसर पर उत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन की सचिव डॉ. शिवानी, संगठन की सदस्याएं श्रीमती नीलम, श्रीमती गौरी, श्रीमती गरिमा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रंजना सहगल, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्रीमती साक्षी सिंह आदि उपस्थित रही।                      (डॉ. शिवानी, सचिव उत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन)

Facebook Comments APPID