महंत प्रवीण चौधरी जी की माता स्व. रुक्मणी देवी जी की याद में सैंकड़ो लोगो ने रक्तदान कर भेंट किए श्रद्धासुमन - News Timez Punjab

Learn about of all News of Punjab at www.newstimezpunjab.com The Punjab Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Thursday, 31 July 2025

महंत प्रवीण चौधरी जी की माता स्व. रुक्मणी देवी जी की याद में सैंकड़ो लोगो ने रक्तदान कर भेंट किए श्रद्धासुमन

 महंत प्रवीण चौधरी जी की माता स्व. रुक्मणी देवी जी की याद में सैंकड़ो लोगो ने रक्तदान कर भेंट किए श्रद्धासुमन


लुधियाना-31-जुलाई( नागी)"मां बगलामुखी धाम लुधियाना के महंत प्रवीण जी की पूज्नीय माता स्व. रुक्मणी देवी जी की याद में सैंकड़ो लोगो ने रक्तदान कर दिवंगत आत्मा को श्रद्धाजंलि भेंट की। रुक्मणी देवी बीती 22 जुलाई को सांसारिक जीवन व्यतीत कर परलोक गमन कर गई थी। स्थानीय पखोवाल रोड स्थित मां बगलामुखी धाम के प्रांगण में वीरवार को आयोजित रक्तदान कैंप में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए मां बगलामुखी धाम के सेवादार मनजीत छतवाल ने स्व. रुक्मणी देवी जी के जीवन पर आधारित मुख्य बिंदुओ का वर्णन किया। छतवाल ने धार्मिक प्रवृति से जुड़ी रुक्मणी जी धर्म व समाज को सर्मपित जीवन पर रोशनी डालते हुए कहा कि उन्होने सनातन धर्म की मर्यादाओ का जीवन भर पालन किया। वहीं हर दीन दुखी को जरुरत के समय मदद करके मां भगवती की तरफ से दिए धन-दौलत का सदुपयोग कर उन्हें अपने-पन का अहसास करवाया। स्व.रुक्मणी जी से मिले धार्मिक संस्कारो को आगे बढ़ाते हुए उनके पुत्र महंत प्रवीण चौधरी जी ने उनकी याद में सेवा भाव से रक्तदान कैंप का आयोजन कर जरुरतमंदो को नया जीवन प्रदान करने के लिए कदम बढ़ाए। उन्होने रक्तजान करने वाले स्वयंसेवको का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सेवा व दान से बड़ा कोई पुण्य नहीं है। रक्तदान को महादान बताते हुए उन्होने कहा कि रक्तदान करके आप लोगो ने किसी को जीवनदान देने में अहम भूमिका निभाई है।

👉महंत प्रवीण चौधरी की माता स्व. रुक्मणी देवी की आत्मिक शांति के लिए भोग व श्रद्धांजलि सभा आज

लुधियाना---- मां बगलामुखी धाम लुधियाना के प्रमुख सेवादार महंत प्रवीण चौधरी जी की पूज्नीय माता स्व. रुक्मणी देवी जी की आत्मिक शांति के लिए रखे श्री गरुड़ पुराण जी के भोग व श्रद्धांजलि सभा आज 1 अगस्त, दिन शुक्रवार को आयोजित होगी। स्थानीय पखोवाल रोड स्थित साउथएंड गार्डन में दोपहर एक से 2 बजे तक आयोजित श्रद्धांजलि सभा में विदवान ब्राहामण दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करेंगे। वर्णनीय है कि रुक्मणी देवी बीती 22 जुलाई को परमात्मा की तरफ से दी गई श्वांसो की पूंजी पूरी कर 76 वर्ष की आयु पूरी कर परलोक गमन कर गई थी। स्व. रुक्मणी देवी जी की आत्मिक शांति के लिए रखे श्री गरुड़ पुराण जी के भोग व श्रद्धांजलि सभा की जानकारी देते हुए प्रमुख सेवक मनजीत छतवाल में बताया कि धार्मिक, राजनितिक, सामाजिक व व्यापारिक संगठनो के प्रतिनिधि अंतिम श्रद्धांजलि सभा में शामिल होकर चौधरी परिवार से संवेदना व्यक्त करेंगे।

Facebook Comments APPID