सभी ने मिलकर झंडी दिखाकर बस को रवाना किया और श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दीं
लुधियाना-31-जुलाई(हरजीत सिंह खालसा/ नागी)"एडवोकेट कविता” (कानूनी सलाहकार,पंजाब) की अध्यक्षता में, हिंदू सेना की और से माँ मनसा देवी मंदिर, चंडीगढ़ के लिए 19वीं नि:शुल्क तीर्थयात्रा बस सेवा सफलतापूर्वक आयोजित की।भक्तों की उपस्थिति ने यात्रा को खास बना दिया। “श्री अश्वनी सूरी” (राष्ट्रीय अध्यक्ष, हिंदू सेना) ने मुख्य अतिथि के रूप में आयोजन की शोभा बढ़ाई और सेवा व एकता को समाज की असली ताकत बताया। उनकी टीम "अनु बाला" (ऑफिस सेक्रेटरी ,हिन्दू सेना )“श्रीमती अल्का रामपाल शर्मा” (जिला महिला अध्यक्ष), “मनु मक्कड़” (जिला अध्यक्ष, हिंदू सेना यूथ विंग, लुधियाना), “हरप्रीत” (सेक्रेटरी, हिंदू सेना, लुधियाना), “राजेश ठाकुर” (जॉइंट सेक्रेटरी, हिंदू सेना), “अनु बाला”और “प्राची” (सदस्य, हिंदू सेना) को सम्मानित किया गया। सभी ने मिलकर झंडी दिखाकर बस को रवाना किया और श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दीं।इस अवसर पर अनेक राजनीतिक, सामाजिक और धार्मिक संगठनों के पदाधिकारी बस को रवाना करने के लिए विशेष रूप से उपस्थित रहे, जिनमें “जॉनी महिंद्रू” (अध्यक्ष, ऋद्धि सिद्धि विनायक मंदिर), “मनु चावला” (शिवपुत्र – श्री श्री 108 मंडलेश्वर शिवनंदी महाकाल भैरव अखाड़ा), “अरुण उप्पल” (चेयरपर्सन, सड़ा बजुर्ग सड़ा मान एनजीओ), “गौतम ठाकुर”, “अजय बिंद्रा”,“चरणजीत”, “एडवोकेट संजय”, “एडवोकेट अमनदीप”, “एडवोकेट प्रिंस” और “एडवोकेट बिंदर” शामिल थे।पूजा-अर्चना का आयोजन पंडित राजेश तिवारी द्वारा संपन्न हुआ और भजन प्रस्तुतियां भजन गायक संजीव अरोड़ा एंड पार्टी , इन सभी गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से तीर्थ यात्रा को शुभकामनाएँ दीं और श्रद्धालुओं को प्रेमपूर्वक रवाना किया।यह तीर्थयात्रा भक्ति, सेवा और एकता का प्रतीक बनी, जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने भाग लिया। पूरी वातानुकूलित बस सुबह 6 बजे बस्ती जोधेवाल चौक, लुधियाना से माँ मनसा देवी के दर्शन के लिए रवाना हुई, जिसमें युवा और वृद्ध उत्साहपूर्वक शामिल हुए यात्रा के दौरान नि:शुल्क भोजन (प्रसाद) वितरित किया गया और हिंदू धर्म व संस्कृति पर एक विशेष प्रश्नोत्तरी आयोजित की गई, जिसका उद्देश्य विशेषकर युवाओं में जागरूकता और जुड़ाव बढ़ाना था।इस तीर्थयात्रा ने भक्ति और सेवा की भावना को मजबूत किया और एकजुट होकर काम करने का संदेश दिया। माँ के आशीर्वाद से यह यात्रा आध्यात्मिक उन्नति और सांस्कृतिक जुड़ाव का एक सफल और प्रेरणादायक अनुभव बनी।
