*संकीर्तन में श्याम बाबा का दर्शन पाने हेतु भक्तों का उमड़ा जनसैलाब- प्रदीप मित्तल*
लुधियाना-14-जुलाई ( हरजीत सिंह खालसा/ इकबाल सिंह नागी) चंडीगढ़ रोड कोहाडा चौंक के समीप नवनिर्मित श्री खाटू श्याम मंदिर में साप्ताहिक हरिनाम संकीर्तन ट्रस्टी प्रदीप मित्तल,संदीप अग्रवाल,एल.आर.मित्तल,अनिल मित्तल की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।संकीर्तन से पूर्व पंडित राज तिवारी द्वारा मंत्रोचारण से बाबा श्याम का पूजन किया गया।संकीर्तन में प्रदीप मित्तल परिवार की ओर से बाबा का देशी व विदेशी फूलों से अलौकिक श्रंगार किया गया।जो कि आकर्षण का केंद्र रहा।संकीर्तन में प्रीति पंडित , व तृप्ति लढा द्वारा श्याम बाबा का गुणगान किया गया।इस मौके प्रदीप मित्तल ने कहा कि साप्ताहिक संकीर्तन में बाबा श्याम के दर्शन पाने हेतु भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा।बाबा के दर पर वही आते हैं जिन्हें बाबा आपने दर बुलाते हैं। संकीर्तन की समाप्ति पर आयोजकों द्वारा आई हुई संगत को भंडारा प्रसाद वितरित किया गया।इस मौके विजय गोयल, अभिषेक गुप्ता, विनोद गोयल, बीके शर्मा, राकेश गुप्ता, हरीश गर्ग, संदीप गोयल अतुल वालिया, मुनीश बाजारी, चंदेश्वर भारद्वाज, परमानंद अग्रवाल, सुनील गोयल, जतिंदर शर्मा, प्रशांत गर्ग, नरेश अग्रवाल प्रदीप राठी आदि ने बाबा श्याम के जयकारे लगाए।Monday, 14 July 2025
Home
Unlabelled
*श्री खाटू श्याम मंदिर कोहाडा में बही हरिनाम संकीर्तन की अविरल धारा*
