राजा के दरबार में 27 अगस्त से 6 सिंतबर तक आयोजित होने वाले 14वें गणपति उत्सव-2025 में में प्रतिदिन सुबह व सांय हरिनाम संकीर्तन की धारा बहेंगी।
लुधियाना-26-जुलाई(हरजीत / नागी)श्री गणपति उत्सव कमेटी बी.आर.एस नगर की ओर से ओरिएंट सिनेमा के समीप व फेयर प्राइज स्टोर के पास राजा के दरबार में 27 अगस्त से 6 सिंतबर तक आयोजित होने वाले 14वें गणपति उत्सव-2025 में में प्रतिदिन सुबह व सांय हरिनाम संकीर्तन की धारा बहेंगी। प्रतिदिन यजमानो की तरफ से गणपति बप्पा का विधिवत पूजन होगा । उपरोक्त जानकारी राजा के दरबार के प्रमुख सेवक राकेश बजाज ने वेल्किन हाइट्स से नंदी गुप्ता,अजय मेहता,अमरजीत गांधी,संजीव अग्रवाल,विवेक गोयल को निमंत्रण पत्र भेंट करने के बाद दी । इससे पूर्व राजा के दरबार के सेवक अश्वनी गुप्ता, आर. के जिंदल,विशाल सूद ने साजिन्द्र थापर,डा.वी के बांसल,संजीव अग्रवाल,राजेश अग्रवाल, दिनेश गुप्ता बबला, व अन्य गणमान्यों को गणपति उतस्व का निमंत्रण परिवार सहित दिया । जानकारी देते हुए राकेश बजाज ने बताया कि गणपति उत्सव में सुबह शाम हजारों भक्तों के लिए लंगर की व्यवस्था की जाएगी । वेल्किन हाइट्स से नंदी गुप्ता,अजय मेहता,अमरजीत गांधी ने कहा कि वेल्किन हाइट्स की पूरी टीम राजा के दरबार में आयोजित गणपति उत्सव में सेवा के लिए तत्पर रहती है । श्री दुर्गा सेवक संघ के बलबीर गुप्ता,संदीप गुप्ता ने कहा कि राजा के दरबार में गणपति बप्पा से मांगी हर मुराद पुरी होती है । एडवोकेट गगनप्रीत सिंह,समाज सेवी लाडी शर्मा ने कहा कि गणपति बप्पा का अराधना करने से सब कष्ट दूर होते है ।
