राजा के दरबार में प्रतिदिन सुबह व सांय बहेंगी हरिनाम संकीर्तन की धारा : राकेश बजाज - News Timez Punjab

Learn about of all News of Punjab at www.newstimezpunjab.com The Punjab Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Saturday, 26 July 2025

राजा के दरबार में प्रतिदिन सुबह व सांय बहेंगी हरिनाम संकीर्तन की धारा : राकेश बजाज

 राजा के दरबार में 27 अगस्त से 6 सिंतबर तक आयोजित होने वाले 14वें गणपति उत्सव-2025 में में प्रतिदिन सुबह व सांय हरिनाम संकीर्तन की धारा बहेंगी।


लुधियाना-26-जुलाई(हरजीत / नागी)श्री गणपति उत्सव कमेटी बी.आर.एस नगर की ओर से ओरिएंट सिनेमा के समीप व फेयर प्राइज स्टोर के पास राजा के दरबार में 27 अगस्त से 6 सिंतबर तक आयोजित होने वाले 14वें गणपति उत्सव-2025 में में प्रतिदिन सुबह व सांय हरिनाम संकीर्तन की धारा बहेंगी। प्रतिदिन यजमानो की तरफ से गणपति बप्पा का विधिवत पूजन होगा । उपरोक्त जानकारी राजा के दरबार के प्रमुख सेवक राकेश बजाज ने वेल्किन हाइट्स से नंदी गुप्ता,अजय मेहता,अमरजीत गांधी,संजीव अग्रवाल,विवेक गोयल को निमंत्रण पत्र भेंट करने के बाद दी । इससे पूर्व राजा के दरबार के सेवक अश्वनी गुप्ता, आर. के जिंदल,विशाल सूद ने साजिन्द्र थापर,डा.वी के बांसल,संजीव अग्रवाल,राजेश अग्रवाल, दिनेश गुप्ता बबला, व अन्य गणमान्यों को गणपति उतस्व का निमंत्रण परिवार सहित दिया । जानकारी देते हुए राकेश बजाज ने बताया कि गणपति उत्सव में सुबह शाम हजारों भक्तों के लिए लंगर की व्यवस्था की जाएगी । वेल्किन हाइट्स से नंदी गुप्ता,अजय मेहता,अमरजीत गांधी ने कहा कि वेल्किन हाइट्स की पूरी टीम राजा के दरबार में आयोजित गणपति उत्सव में सेवा के लिए तत्पर रहती है । श्री दुर्गा सेवक संघ के बलबीर गुप्ता,संदीप गुप्ता ने कहा कि राजा के दरबार में गणपति बप्पा से मांगी हर मुराद पुरी होती है । एडवोकेट गगनप्रीत सिंह,समाज सेवी लाडी शर्मा ने कहा कि गणपति बप्पा का अराधना करने से सब कष्ट दूर होते है ।


Facebook Comments APPID